Sunday, March 20, 2011

लहर लहर कबीर


९ अप्रैल २०११ को ऋषिकेश के शत्रुघ्न घाट पर संत कबीरदास को समर्पित एक आलीशान संध्या का आयोजन किया जा रहा है. लहर लहर कबीर नाम से आयोजित की जा रही इस संगीतमय संध्या में सुनने वालों को देश के अग्रणी संगीतकारों की रचनाओं से रू-ब-रू होने का अवसर मिलेगा. पंडित छन्नूलाल मिश्र, श्रीमती वसुंधरा कोमकली और पद्मश्री श्री प्रहलाद सिंह तिपनिया के गायन के साथ साथ एक अभूतपूर्व जुगलबंदी भी देखने-सुनने को मिलेगी - शुभा मुद्गल के गायन के साथ आधुनिक नृत्य के खलीफा अस्तद देबू की यह जुगलबंदी एक अविस्मरणीय प्रस्तुति होने जा रही है.

गंगा नदी पर तैरते हुए स्टेज पर होने वाला यह कार्यक्रम ९ अप्रैल २०११ को सायं ६ बजे शुरू होगा. कार्यक्रम के आयोजकों की योजना भविष्य में इस अनूठे प्रयास को देश की अन्य महान नदियों के तटों पर आयोजित करने की है. कार्यक्रम के मुख्य आयोजकों में योगी अरविन्द, वरिष्ठ पत्रकार दिबांग, श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल, टीवी से जुडी नगमा सहर और आयशा थापर.

सभी आमंत्रित.

किसी भी तरह की पूछताछ eventts@yogiiarrwiind.org पर मेल से की जा सकती है.

1 comment:

प्रवीण पाण्डेय said...

सुन्दर परिकल्पना है आयोजन की, शुभकामनायें।