Thursday, March 24, 2011

नहीं रही क्लिओपेट्रा

हॉलीवुड फ़िल्मों की अभिनेत्रियों की पिछली पीढ़ी की सबसे नामचीन्ह और ग्लैमरस अदाकारा ख़ूबसूरत एलिज़ाबेथ टेलर का कल निधन हो गया. व्यक्तिगत रूप से मुझे क्लियोपेट्रा, हू इज़ अफ़्रेड ऑफ़ वर्जीनिया वूल्फ़, द टेमिंग ऑफ़ द श्रू और डॉक्टर फ़ॉस्टस जैसी क्लासिक्स में उनका काम अब तक याद है. अपने समय की बेहद चर्चित और विवादास्पद शख़्सियतों में शुमार लिज़ टेलर ने नौ शादियां कीं. इनमें से सिर्फ़ माइकेल टॉड के साथ हुआ उनका विवाह ऐसा इकलौता था जिसका अन्त तलाक में नहीं हुआ. माइकेल टॉड की असमय मृत्यु हो गई थी. अपने जीवन के आख़िरी साल लिज़ ने समाजसेवा में बिताए और उन्होंने अपनी राजनैतिक प्रतिबद्धताओं को सार्वजनिक करने में कभी गुरेज़ नहीं किया. तीन ऑस्कर जीत चुकीं लिज़ ने मार्च २००३ में हुए पिचहत्तरवें एकेडमी अवार्ड समारोह का बहिष्कार इस लिए किया कि वे जॉर्ज बुश द्वारा सद्दाम हुसैन पर किए जा रहे हमलों का विरोध करती थीं और उन्हें खौ़फ़ था कि इस से दुनिया को तीसरे विश्वयुद्ध की तरफ़ धकेला जा रहा है.

एलिज़ाबेथ टेलर के बारे में और जानना हो तो नैट खंगालिए, उनकी फ़िल्में देखिए और जानिये कि क्यों उनके समय को हॉलीवुड का गोल्डन पीरियड कहा जाता है.


(अपने तीसरे पति माइकेल टॉड और अपनी बच्ची के साथ लिज़)

4 comments:

बाबुषा said...

Heard the sad news n was waiting for the post regarding this news from ' kabaadkhana' n here it comes.
I m one with this thought that she belonged to the 'golden period of hollywood' n undoubtedly she was the reason of that gleam.
As far as controversies are concerned, I think, well- behaved women rarely make history.

May her soul rest in peace.

प्रवीण पाण्डेय said...

चर्चित अभिनेत्री को श्रद्धान्जलि।

वर्षा said...

अपनी फिल्मों के साथ हमेशा जीवित रहते हैं। श्रद्धांजलि।

जीवन और जगत said...

maine liz taylor ke charche akhbaron me padh rakhe the. unki film 'cleopatra' dekhni ki badi tamanna hai. kyun vyaktigat roop se mujhe 'cleopatra' ka charitra bada rahasyamay lagta hai aur sath hi maine elizabeth ki acting ki badi taarif padhi aur suni hai. main abhi tak unki koi bhi film puri nahi dekh saka hoon. is mahan abhinetri ko shradhanjali.