Monday, June 22, 2015

पर झूठ के तो पांव थे - एदुआर्दो गालेआनो का गद्य - 6

गालेआनो का गद्य - 6

अनुवादः शिवप्रसाद जोशी

एदुआर्दो गालेआनो लातिन अमेरिका की ऐतिहासिक और समकालीन यातना को दुनिया के सामने लाने वाले लेखक पत्रकार हैं. वे जितना अपने पीड़ित भूगोल के दबेकुचले इतिहास के मार्मिक टीकाकार हैं उतना ही भूमंडलीय सत्ता सरंचनाओं और पूंजीवादी अतिशयताओं के प्रखर विरोधी भी. उनका लेखन और एक्टिविज़्म घुलामिला रहा है. इसी साल 13 अप्रेल को 74 साल की उम्र में कैंसर से उनका निधन हो गया.


प्रस्तुत गद्यांश एडुआर्दो गालेआनो की किताब, मानवता का इतिहास, मिरर्स (नेशन बुक्स) से लिया गया है. हिंदी में इसका रूपांतर गुएर्निका मैगज़ीन डॉट कॉम से साभार लिया गया है. अंग्रेज़ी में इनका अनुवाद मार्क फ़्राइड ने किया है.

--------------


6.
युद्ध पर जाती बार्बी

कोई एक अरब से ज़्यादा बार्बी होंगी. सिर्फ़ चीनी ही उनसे ज़्यादा हैं.

इस ग्रह पर सबसे प्यारी स्त्री हमें कभी नीचा नहीं दिखाएगी. अच्छाई के ख़िलाफ़ बुराई की लड़ाई में, बार्बी का नाम लिस्ट में आया, उसने सैल्यूट किया और वो इराक़ की ओर बढ़ गई.

वो मोर्चे पर पहुंची. ज़मीन, समुद्र और हवा की नपीतुली पोशाकें पहने जिन्हें पेंटागन ने देखा था और मंज़ूरी दी थी.
बार्बी पेशे बदलने की आदी है. बालों की स्टाइल, और कपड़े भी. वो गायिका रही है, एक एथलीट, फ़ॉसिलविज्ञानी, एक दंत चिकित्सक, एक अंतरिक्षयात्री, अग्निशमन कर्मी, एक बैले डांसर और भी न जाने क्या. हर नये काम के लिए एक नई लुक और एक पूरी तरह से नया वार्डरोब अपरिहार्य है जो दुनिया की हर लड़की ख़रीदने को बेताब है.

फ़रवरी 2004 में, बार्बी अपने बॉयफ़्रेंड भी बदलना चाहती थी. आधा सदी से ज़्यादा समय तक वो केन के साथ ठीक थी, जिसकी नाक उसके शरीर में इकलौता उभार है, लेकिन तभी एक ऑस्ट्रेलियाई सर्फ़र ने उसे फुसलाया और प्लास्टिक का अपराध करने पर विवश किया.

बार्बी की निर्माता मैंटल ने एक आधिकारिक सेपरेशन का ऐलान किया.

ये एक तबाही थी. बिक्री तेज़ी से गिरी. बार्बी पेशे और पोशाक बदल सकती थी, लेकिन उसे एक बुरी मिसाल पेश करने का कोई हक़ नहीं था.

मैटल ने एक आधिकारिक सुलह का ऐलान किया. 

No comments: